Product Name
Indrjal plant for vastu
₹4,999.00
घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों का वास्तु के हिसाब से रख-रखाव बहुत जरूरी है. ज्योतिषी कहते हैं कि घर की गलत दिशा में चीजों को रखने से वास्तु दोष बनता है, जिससे घर में बड़ी परेशानियां हो सकती है. आइए आज आपको बताते हैं कि घर की दिशा का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं.
उत्तर दिशा- वास्तु के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का स्थान माना जाता है. इसलिए इस दिशा में तिजोरी या अलमारी का रखना शुभ माना जाता है. इसके अलावा कोई भी दूसरी चीज इस स्थान पर न रखें.
पूर्वी दिशा- वास्तु के मुताबिक, पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव और इंद्र देव होते हैं. इसलिए इस जगह को हमेशा खाली रखना चाहिए. नया घर बनवाने वाले ध्यान रखें कि घर के इस स्थान पर सूर्य की किरणों का आना बहुत जरूरी होता है.
दक्षिण दिशा- वास्तु के मुताबिक, घर की दक्षिण दिशा में हमेशा भारी सामान होना चाहिए. ये जगह खाली न हो और यहां टॉयलेट या बाथरूम भी न बनाएं. इससे घर की सुख-शांति भंग होगी.
पश्चिम दिशा- बाथरूम या टॉयलेट बनाने के लिए ये दिशा सबसे सही मानी जाती है. आप इस दिशा में किचन भी बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि किचन और बाथरूम सटाकर न बनाएं.